नानकमत्ता लेक में लोगों के बीच तब हड़कम्प मच गया जब गुरुद्वारा नानकमत्ता लेक उधमसिंहनगर में एक युवक और एक युवती की लाश पाई गयी जी हां दरहशल एक युवक और एक युवती के शव नानकमत्ता सागर डैम में दुप्पटे से बंधे हुए मिले। जैसे ही लोगों ने पुलिस को सूचित किया तो समय पर पहुंची पुलिस से दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिये पंचनामा भर में भेज दिया ताकि कुछ जानकारी प्राप्त की जा सके। इन दोनों की पहचान होने के बाद दोनों के परिवारों को भी सूचित कर दिया गया है। थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के अनुसार आपको बता दें कि दोनों युवक युवतियों के नानक सागर से बरामद हुए जिसके बाद गोताखोरों ने इनको बाहर निकाला इनके हाथ दुप्पटे से बंधे हुए थे जिसमें थाना अध्यक्ष का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग का लगता है।
लाश के साथ मिले आधारकार्ड और एक मोबाइल फ़ोन के बाद दोनों की पहचान की गई जिसमें पता चला कि युवक का नाम किशन लाल कश्यप व लड़की का नाम राजकुमारी है जो उत्तरप्रदेश के बरेली शहर की रहने वाली थी। दोनों प्रेम के संबंध में परिवार वालों का साथ न मिलने से घर से भाग गए। जिसके बाद इनकी गुमसुदगी की रिपोर्ट बरेली थाने में दर्ज करवाई गई जिसके बाद नानकसागर में आज इन दोनों की शव मिले।साथ ही अभी और भी तलाशी पुलिस द्वारा की जा रही है।
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par