देखिए क्या हुआ जब भीड़ में घुसा मगरमच्छ और चार कुतो को बना गया अपना निवाला..

0
The crocodile in Haridwar left the pond and came to the settlement and ate four stray dogs

दोस्तों क्या हो अगर आपके इलाके में कोई खूंखार जीव आ जाये,क्या हो जब आप सुबह उठो घर से बाहर टहलने जाओ और वहां आपका मुकाबला किसी मगरमच्छ जैसे जीव से हो जाये, ऐसा ही कुछ हुआ हरिद्वार के लक्सर तहसील के खेड़ीकला गांव में जहां सुबह जब लोग अपने अपने घरों में सो रहे थे तो एक मगरमच्छ अपने तालाब को छोड़ लोगों की बस्ती में आ धमका। देखते ही देखते इस विशाल काय मगरमच्छ ने 4 आवारा कुत्तों को अपना शिकार बना लिया। जब गांव वाले सो रहे थे तब कुत्तों ने जोर जोर से भौंकने के बाद उनको नींद से जगा दिया और उस स्थान तक बुला ले आये जहां यह मगरमच्छ अपना डेरा डाले बैठा था। गांव के लोग सोच में पड़ गए आखिर ये सब कैसे हुआ वहां कुछ ही समय बाद मगरमच्छ को देखने के लिये भीड़ उमड़ आयी। ग़नीमत रही मगरमच्छ ने लोगों पर हमला नही किया। लेकिन इसी दौरान एक शख्स द्वारा वन विभाग की टीम को घटना की पूरी जानकारी दे दी जिसके बाद मगरमच्छ को काफी मेहनत के बाद वन विभाग की टीम ने उठाकर नील धारा गंगा में छोड़ दिया।

यह भी पड़े:झाड़ियों में मिला रोता हुए नवजात शिशु, एक बार फिर शर्मसार हुई मां की ममता…

आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here