- दिल्ली के मरकज़ में न सिर्फ जमाती बल्कि रोहिंगया भी शामिल थे
- ग्रह मंत्रालय ने इनके 4 राज्यों में होने की आशंका जताई है
- मौलाना साद ने क्राइम ब्रांच की जांच में मदद करने की बात कही
दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाके के मरकज़ में कई रोहिंग्याओ के शामिल होने का खुलाशा हुआ है, इसको लेकर ग्रह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को चिठ्ठी लिखकर अलर्ट किया है और उनको कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग का निर्देश जारी किया गया है। ग्रह मंत्रालय द्वारा रोहिंगयाओ के कोरोना संक्रमित होने की आशंका भी जताई जा रही है लिहाजा इनके और इनके परिवार वालो के टेस्ट करवाने की बात भी की जा रही है, अब तक ग्रह मंत्रालय ने मरकज़ में शामिल रोहिंगयाओ के 4 जगहों पर होने की लोकेशन दी है जिनमे नई दिल्ली, पंजाब, जम्मू कश्मीर और हरियाणा है।
तो वहीं अब तक निज़ामुद्दीन के मरकज़ में सिर्फ जमातियों के शामिल होने की खबर आ रही थी लेकिन अब रोहिंगयाओ का नाम भी इसमें शामिल हो गया है और ऐसा कहा जा रहा है कि ये लोग अलग अलग जगहों पर गए हैं और इनकी कितनी बड़ी तादाद है इसका भी अभी तक पता नहीं चल पा रहा है इसलिए ऐसे में कोरोना को लेकर अब डर और बढ़ गया है, तो वहीं दिल्ली के मरकज़ के प्रमुख मौलाना साद अब दिल्ली पुलिस की जांच में मदद के लिए तैयार होने की बात कह रहे हैं आपको बता दे कि दरअसल इस सिलसिले में मौलाना साद ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को एक चिट्ठी लिखी है जिसमे उन्होंने क्राइम ब्रांच से FIR की कॉपी भी मांगी है।