आजकल उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का संकट छाया हुआ है। काल बनकर आयी इस बारिश ने कई लोगों के घर उजाड़ कर उनको बेघर बना दिया है। लोगों के अंदर बारिश से दहसत का माहौल है। लोग बस यही सोच रहे हैं कि रात को बारिश न आ जाये, बदल न फट जाए। कहर बन कर लोगों के ऊपर टूटी यह बारिश धीरे धीरे विकराल रूप धारण करती जा रही है हर दिन कुछ न कुछ नई घटना बारिश के कारण सुनने को सामने मिल रही है।
इसी बीच उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले में कपकोट क्षेत्र में सरयू नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया।जिसके कारण वहां रेड अलर्ट की चेतावनी दे दी गयी है। बता दें कि बागेश्वर सहित उत्तराखंड के 6 जिलों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है जिसके बाद लोगों की चिंता को साफ देखा जा सकता है। लोग अब हारमान हो चुके हैं बता दें कि कुछ जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका भी जतायी जा रही है।यह भी पड़े:झाड़ियों में मिला रोता हुए नवजात शिशु, एक बार फिर शर्मसार हुई मां की ममता…
मौसम विभाग से मिली सूचना से यह साफ हुआ है कि अब मानसून कुमाऊं मंडल से खिसकर गढ़वाल मंडल की ओर जा सकता है। इसके साथ ही अब कुमाऊं मंडल में हो रही बारिश में कमी आएगी जिसके कारण यहां रहने वाले लोगों की चिंताओं में कमी आएगी।बता दें कि इसके अलावा उत्तराराखण्ड के गढ़वाल मंडल के कुछ जिलों जैसे देहरादून चमोली हरिद्वार रुद्रप्रयाग में भारी बारिश हो सकती है। और आकाशीय बिजली भी कहर ढा सकती है। ऐसी स्तिथि में पहाड़ी इलाकों में रह रहे लोगों को तैयार रहना होगा और सावधानी बरतनी होगी।