उत्तराखंड न्यूज़: बाइक और ट्रैक्टर की आपस में जोरदार टकर, दो युवकों की दर्दनाक मौत…

0
Tractor accident in udham Singh Nagar two youths killed

दोस्तों उत्तराखंड से सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। प्रदेश के अलग अलग जिलों से ऐसी ऐसी सड़क दुर्घटनाएं देखने को मिल रही है। जो आश्चर्यजनक है। जी हां दोस्तो या तो चालक ट्रैफिक रूल्स का पालन नहीं करते या तो काफी स्पीड में गाड़ियों को दौड़ाते है। जिसके बाद खुद तो मरते हैं साथ ही दूसरे परिवार के लोगों को भी ले डूबते है।

लोगों को किसी जगह जाने के लिए इतनी जल्दी रहती है कि उनको अंदाज़ा नहीं होता कि हम सही दिशा में जा रहें हैं या गलत हमको ओवरटेक करना चाहिए या नहीं। ऐसे ही सड़क दुर्गघटना का ताज़ा मामला सामने आया है। उधम सिंह नगर के काशिपुर शहर से जहां एक ट्रेक्टर ट्रॉली के चालक ने दो बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मारते हुए उनकी जान लेलीट्रैक्टर की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही नौजवान वहीं गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद आसपास के लोगों के बीच तहलका मच उठा उनमें से एक ने तो वहीं घटनास्थल पर दम तोड़ दिया जबकि दूसरे ने हॉस्पिटल पहुंचने के बाद।

यह भी पढ़े:सड़क से स्वयं मलबा हटाकर एम्बुलेंस कर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया ITBP के जवान को…

सूत्रों के अनुसार किच्छा के रहने वाले दोनों युवकों के नाम शिनाख्त (22वर्ष) और राकेश(25वर्ष) हैं।दोनों के परिजनों को जब इस बात की जानकारी मिली तो वहां मातम का माहौल पसर गया। वहीँ ट्रैक्टर चालक वहां से मौके पर फ़रार हो गया सीईओ दीपशिखा ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने कब्जे पर कर लिया है। और जल्दी ही पुलिस आरोपी को भी हिरासत में ले लेगी दोनों युवक गुरुवार की सुबह रुद्रपुर से काशीपुर की ओर जा रहे थे तभी गणेश पुलिया के पास ट्रैक्टर ट्रॉली ने दोनों युवकों की बाइक को टक्कर मार दी। अब पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

दोस्तो भारत के तमाम पिछड़े गांव है जहां कोई भी मीडिया नहीं पहुंचता वहां की खबरों को देशवासियों तक पहुंचना हमारा काम है,आप भी हमारा हौसला बड़ाईए और हमको गूगल न्यूज़ पर आज ही फॉलो करें….Dainik Circle News par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here