उत्तराखंड के प्रमुख चार धामों में से एक केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण का कार्य चरम पर है। यहां नई केदारपुरी का निर्माण किया जा रहा है लेकिन इसका निर्माण इतना आसान नहीं है। बता दें कि केदारपुरी के निर्माण में कई चुनौतियां औऱ अड़चने सामने आ रहीं है। लेकिन अड़चनों को किनारे करते हुए यहां जोरो शोरो से काम चल रहा है। इसी बीच केदारनाथ पर बिजली से समन्धित भारी मशीनों को पहुंचाना बड़ा मुश्किल काम शाबित हो रहा था लेकिन यहां काम कर रहे जाबांजो ने ऐसे दुर्गम रास्ते पर बिजली के समान से भरा ट्रैक्टर चढ़ा दिया जो लोहे के चने चबाने जैसा है।
बता दें कि इन जाबांजों का यह वीडियो वायरल हो रहा है। केदारनाथ के रास्तों की खड़ी चढ़ाई में जहां रूह कांप उठती है कड़ी थकान लगती है। ऊपर से घोड़े खच्चरों में बैठकर नीचे खाइयों को देखने पर आंखे चकरा जाती हैं वहां ऊंची ऊंची खाइयों के बगल से इन जाबांजो ने बिना किसी डर से यह समान से ओवरलोड ट्रैक्टर चढ़ा दिया और समान को उसके लक्ष्य तक पहुंचाने में कामयाब भी ही गये।
यह भी पढ़े:आदमखोर तेंदुए ने आंगन में बैठी 16 साल की बच्ची पर किया हमला, पूरे गांव में मचा हड़कंप
बता दें कि अब सरकार ने इस तरह समान को लेजाने पर रोक लगा दी है क्योंकि यह जरिया एक बड़ी दुर्गघटना में तब्दील हो सकता है। अब सेना के हेलीकॉप्टर के द्वारा मशीनों को ले जाया जाएगा। लेकिन जाबांजो की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी क्योंकि वही एक मात्र जरिया था उस समय समान को सही स्थान तक पहुंचाने का।