दोस्तों आज के दौर में भारत के कुछ युवा अनेक अनावश्यक नशों की लत की चपेट में आ रहे हैं जहां युवाओं को अपने देश को नए नए अविष्कार औऱ तकनीकी विचारों के माध्यम से आगे ले जाना हैं। दुनिया के अच्छे देशों की तालिका में शुमार होना हैं वहीं युवा नशे पते की चपेट में आ रहें है।ताज़ा मामला उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की शहर का है।जहां अपने नशे के समान के लिये एक नाबालिक युवा को अपनी माँ पर 4 लाख के जेवरों को बेचने के लिये दबाव बनाना पड़ा।
यह भी पढ़े: आजादी के 70 साल बाद पहुंचीं इस गांव में बिजली, पूरे गांव में उत्सव का माहौल…
उत्तराखंड के युवा अपने भविष्य को इस नशे से बर्बाद कर रहें हैं। दोस्तों के बहकावे में आकर अन्य दोस्त भी नशे का शिकार बनते हैं। खासकर स्कूलों के छात्र और कॉलेज के छात्र इन चीजों का शिकार होकर समाज में अपनी छवि खराब कर रहें हैं न केवल अपनी छवि को खराब कर रहें है साथ ही अपनी मौत को अपने ही पैरों में कुल्हाड़ी मारते हुए अपने करीब बना रहें हैं। ऐसा की कुछ हुआ देहरादून में हुआ जहां एक BBA के छात्र और 2 पोलिटेक्निक्स के छात्रों को पुलिस द्वारा दबोचा गया है। इनके पास से लगभग 15 ग्राम स्मेक बरामद हुई है।पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।बता दें कि ये तीनो। उत्तरप्रदेश के मुज़्ज़फ़रनगर के निवासी हैं। इन तीनों युवकों का नाम हरिओम, सत्यम कुमार और सुनील कुमार है। जिन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।