- गुजरात के दाहोद में जब पुलिस ने मजदूरों को रोका तो मजदूरों ने किया हंगामा
- मजदूरों ने न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और ना ही मास्क पहने
- वहीं वड़ोदरा में भी मजदूरों के हंगामें के कारण ट्रकों की लगी लंबी लाइन लगी
गुजरात के अलग अलग इलाकों में रहने वाले मजदूर पुलिस के रोकने पर जम कर हंगामा कर रहे हैं, आपको बता दे लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हुए ये मजदूर पैदल ही अपने घर को रवाना हो गए जिन्हें दाहोद के पास सड़को पर तैनात पुलिस वालों ने रोक लिया जिसकी वजह से नाराज़ मज़दूर पुलिस वालों से भी भिड़ गए और मजदूरों की ये भीड़ सड़क के बीचों बीच बैठ गयी जिसके कारण वहां से जरूरी सामान ले जा रहे ट्रक ट्रैफिक में काफी देर तक फंसे रहे, बाद में हंगामा कर रहे मजदूरों को रोकने के लिए पुलिस के कई अधिकारी वहां पहुंचे और सड़क पर बैठे सभी मजदूरों को हटाया गया, गाँव के लिए पैदल निकले इन मजदूरों ने ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान दिया और ना ही मास्क पहनना जरूरी समझा।
कुछ ऐसी ही खबर गुजरात के एक और शहर वड़ोदरा के एक टोल बूथ से भी सामने आई जहां घर के लिए पैदल जा रहे मजदूरों को पुलिस द्वारा रोकने पर इन सभी मजदूरों ने भी जम कर हंगामा किया और सड़क पर जाम लगा दिया, मजदूरों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनके पास आने जाने के लिए पास है, इसके बाद मजदूरों ने पुलिसवालों पर भी बेवजह रोकने का आरोप लगाया, आपको बता दे कि मजदूरों के इस हंगामे की वजह से वहां सड़को पर ट्रकों की लंबी लाइन लग गई तो वहीं गुजरात राजस्थान सीमा पर भी कई मजदूर ऐसे ही फंसे हुए हैं क्योंकि इन सभी मजदूरों को राजस्थान सरकार ने रोक लिया था जिसकी वजह से सभी मजदूर सड़क किनारे लेटने के लिए मजबूर हैं।