एक ऑनलाइन शो (दादा ओपन विद मयंक) में सौरव गांगुली ने की अपने फैंस से बातें। जहा पर एक फैन ने बहुत ही अटपटा सवाल दादा के सामने रखा। सवाल यह था कि अगर सौरव गांगुली को 2003 के वर्ल्ड कप में 2019 की भारत की टीम के किन्ही तीन खिलाड़ियों को चुनना हो तो वह कौन होंगे। दादा ने दोनो ही भारतीये टीमो को अच्छा बोला। दादा ने कहा जो 2003 की भारत की टीम थी वो भी काफी मजबूत थी और जो 2019 की भारत की टीम थी वह भी मजबूत थी। हालांकि दोनों ही टीमें अपने समय पर वर्ल्ड कप जीत नहीं पाई थी। 2003 में भारत फाइनल में जाकर ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम से हार गयी थी। वही दूसरी और 2019 में भारत सेमी फाइनल में दुर्भाग्यवश न्यूजीलैंड से हार गया था। लेकिन जब सौरव गांगुली को तीन खिलाड़ियों को चुनना था। तो सौरव गांगुली ने बोला वह तीन खिलाड़ी विराट खोली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह होंगे।
यह भी पढ़े: कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए, ताजमहल अभी कुछ और दिन बंद रहेगा…
हालांकि गांगुली के पास 2003 के वर्ल्ड कप में पेस डिपार्टमेंट काफी मजबूत था जिसमे की ज़हीर खान, अजित अगरकर, जवागल श्रीनाथ टीम में थे। जबकि विराट कोहली के पास 2019 के वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और शमी जैसे तेज़ गेदबाज़ थे। दादा के पास 2003 के वर्ल्ड कप में अच्छे स्पिनर थे जैसे कि हरभजन सिंह और अनिल कुंबले। तो वहीं दूसरी ओर विराट के पास युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और रविन्द्र जडेजा जैसे दिग्गज स्पिनर थे। पर फिर भी दोनों टीमें वर्ल्ड कप जीत नही पायीं। लेकिन सौरव ने अपने सवाल का उत्तर यही दिया कि वो विराट कोहली, रोहित शर्मा, और जसप्रीत बुमराह को अपनी टीम में रखना पसंद करते। हालांकि गांगुली ने यह भी कहा कि अगर आप मुझे चौथा खलाड़ी चुनने को बोलते तो में महेंद्र सिंह धोनी को चुनता पर मेरे पास सिर्फ तीन खिलाड़ियों को ही चुनने का विकल्प था। इसलिए मैं इन्ही तीन खलाड़ी को चुनना पसंद करूँगा।