हरभजन सिंह ने कहा कि अगर गांगुली कप्तान ना होते, तो शायद ही वह अपने करियर में 100 टेस्ट खेल पाते, पढ़िये पूरी खबर…

0
Image source: Instagram

क्रिकेटर हरभजन सिंह अपने करियर में कई कप्तानों के नीचे खेल चुके हैं। हरभजन सिंह ने मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, धोनी, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी में क्रिकेट खेला है। हाल ही में जब भज्जी सर पूछा गया कि किस कप्तान का उनके करियर में सबसे अधिक प्रभाव पड़ा है। सवाल पूछने पर, 39 वर्षीय खिलाड़ी ने सौरव गांगुली का नाम लिया।

हरभजन ने कहा “मेरे लिए, सौरव गांगुली की भूमिका बहुत बड़ी थी। मैं एक बार जीवन में एक ऐसी अवस्था में था जहाँ मुझे नहीं पता था कि कौन मेरे साथ है और कौन नहीं है। क्योंकि मेरे चेहरे पर लोग कह रहे थे कि वे मेरे साथ हैं, लेकिन उनमें से कई उस समय मेरे साथ नहीं थे। लेकिन उस समय, गांगुली ने मुझे समर्थन दिया जब मैं बिल्कुल जीरो था।” हरभजन ने यह सब बातें यूट्यूब शो ‘आकाश वाणी’ पर भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के साथ बातचीत में कहा।

यह भी पढ़े: सुशांत की मौत की खबर सुनकर, उनके चचेरे भाई की पत्नी सुधा देवी का भी सोमवार को निधन हो गया

उन्होंने यह भी कहा कि “भारतीय टीम के चयनकर्ता मेरे खिलाफ थे, उन्होंने मुझे बहुत सी बातें बोली जिसका मैं खुलासा नहीं कर सकता। मैं गांगुली की जितनी भी तारीफ करूं वह कम ही है। अगर वह उस समय कप्तान नहीं होते तो मुझे नहीं लगता कोई और कप्तान गांगुली जितना मेरा समर्थन करता।”

भज्जी ने कहा कि “अगर किसी खिलाड़ी ने मेरे करियर को सबसे अधिक महत्त्व दिया है, तो वह सौरव गांगुली हैं। अगर वह नहीं होते तो मैं अपने करियर में 100 टेस्ट कभी नहीं खेल पाता।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here