- भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल का आज है जन्मदिन
- 28 साल के पूरे हुए केएल राहुल
- आथिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर उनकी और राहुल की तस्वीर की शेयर
आज टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल का जन्मदिन है जिसके चलते आज वो 28 साल के पूरे हो गए हैं तो वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ी और उनके कई फैंस सोशल साइट्स पर उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं, आपको बता दे राहुल ने बीते दिनों अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया में अपनी एक खास जगह बना ली है चाहे वो विकेट कीपिंग करना हो या इनिंग की शुरुआत करना या फिर चाहे मिडिल आर्डर में खेलकर फिनिशर का रोल अदा करना, तब से लोग राहुल को टीम इंडिया का वन मेन आर्मी कहकर उनके ऊपर बहुत सारे मीम्स बना रहे हैं यहाँ तक कि एक मीम तो ऐसा था जिसमे फेन्स द्वारा केएल राहुल की तस्वीर दिखाई गयी जिसमे कुछ ऐसा लिखा हुआ था
“सोच रहा हूँ अब मुझे कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में सरकार की मदद करनी चाहिए” – केएल राहुल
फेन्स द्वारा ऐसा मीम इसलिए बनाया गया क्योंकि पिछले कुछ महीनों से केएल राहुल काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम उन्हें जो भी रोल देती वो उसे करने से पीछे नहीं हटते है अब चाहे टीम उन्हें ओपनिंग में बल्लेबाजी करने के लिए भेजे, चाहे वन डाउन भेजे या फिर चाहे उन्हें मैच फिनिश करने के लिए भले ही मिडिल आर्डर में भेजे और सबसे अच्छी बात तो यह है कि जरूरत पड़ने पर केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका भी अदा कर सकते हैं
तो वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री आथिया शेट्टी ने आज अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर केएल राहुल और खुद की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की जिसमे आथिया शेट्टी ने लिखा, ‘हैपी बर्थडे, माय पर्सन’। बता दे कि अभिनेत्री आथिया शेट्टी और केएल राहुल के बीच रिलेशनशिप की खबरें काफी समय से चर्चा में है परंतु इन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की है।