आईपीएल 14 की शुरुआत हो चुकी है। 9 अप्रैल को आईपीएल के पहला मैच खेला गया। यह मैच पिछली साल की चैंपियन मुम्बई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला गया। इस रोमांच भरे मुकाबले में RCB ने MI को 2 विकेट से हराया। मैच आखिरी ओवर की लास्ट बॉल तक चला। मैच काफी रोमांचक था। रोहित शर्मा को मुम्बई का कप्तान बने हुए 8 साल हो गये हैं। उन्होंने मुम्बई को पिछले 8 सीजन ने 5 बार चैंपियन बनवाया है।
इसी बीच मुम्बई इंडियंस के लिये यह लगातार 8वां साल है जब उन्हें लीग के पहले मुकाबले में ही हार का स्वाद चखना पड़ा। 2013 से ही हर सीजन मुम्बई इंडियंस की टूर्नामेंट की शुरुआत खराब रही है। लेकिन जैसे जैसे टूर्नामेंट खत्म होने की कगार पर आता है मुम्बई इंडियंस मजबूती पकड़ लेती है।
दुखद: छुट्टी पर आए सेना के जवान को आतंकियों ने बनाया निशाना, गोली मारकर करी हत्या.. जवान शहीद.
रोहित शर्मा की मुम्बई इंडियंस हर साल इस परेशानी से गुजर रही है। वह 2013 के बाद आज तक कभी भी लीग का पहला मुकाबला जीत नहीं पायी है। यह एकमात्र ऐसा रिकॉर्ड है है जो मुम्बई इंडियंस पर एक दाग की तरह चिपक गया है। रोहित की MI ने इस रिकॉर्ड को तोड़ने की बहुत कोशिश की है। लेकिन हर बार टीम को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है। लेकिन तब से लेकर अब तक मुम्बई इंडिंस 5 बार की चैंपियन बजी बन गया है।