प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरेश रैना को पत्र लिखकर बधाई दी, कहा आपको क्रिकेट में सदियों तक याद रखा जाएगा

0
PM Modi wirtes letter to Suresh Raina

दोस्तों जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि सुरेश रैना और एमएस धोनी ने अंतरास्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। दोनों खिलाड़ियों ने 15 अगस्त 2020 को सन्यास लिया। 2011 विश्व कप जीतने में दोनों ही खिलाड़ियों ने एक अहम भूमिका निभाई है।

स्वतंत्रता दिवस के दिन पहले एमएस धोनी ने सन्यास लिया। फिर कुछ मिनट बाद ही सुरेश रैना ने भी अंतरास्ट्रीय क्रिकेट सन्यास ऐलान कर दिया। भारतीय क्रिकेट की सफलता में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसलिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों खिलाड़ियों को पत्र लिखकर धन्यवाद किया और उनकी प्रशंसा भी की।

यह भी पढ़े: शहीद राजेंद्र सिंह नेगी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के बाद हरिद्वार के लिए हुआ रवाना…

सुरेश रैना के करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए, प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा कि “आपकी हर सांस में क्रिकेट है। आपकी क्रिकेट यात्रा बहुत ही शानदार है। आप न सिर्फ एक बल्लेबाज हो बल्कि एक गेंदबाज भी हो। जब भी कप्तान को आपकी जरूरत पड़ी है आपने गेंदबाज के तौर पर हमेशा उनका साथ दिया है। आपकी फील्डिंग भी काफी बेहतरीन है। आपने अपनी फील्डिंग से देश के लिए काफी रन रोके हैं, जिन्हें गिनने में भी काफी दिन लग जाएंगे।”

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि “एक बल्लेबाज के तौर पर आपने अपने आप को खेल के तीनों फॉरमेट में साबित किया है। 2011 विश्व कप में देश आपका योगदान कभी नहीं भूल सकता। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आपने काफी अच्छा प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत टीम सेमीफाइनल में पहुंच पाई। मैं भाग्यशाली था कि उस दिन मैंने आपको लाइव देखा।” उसके बाद देखिये सुरेश रैना ने किस प्रकार प्रधानमंत्री को धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here