टोक्यो ओलिंपिक 2020 हुआ पोस्टपोन अब होगा 2021 में..
टोक्यो गेम्स ऑर्गेनाइज़िंग कमिटी के प्रेजिडेंट योशिरो मोरी ने इंटरनेशनल ओलिंपिक कमिटी से बात की जिसमे उन्होंने टोक्यो 2020 ओलंपिक्स को पोस्टपोन करके इसे 2021 में करने का फैसला लियाटोक्यो ओलिंपिक को पोस्टपोन करने का कारण कोरोनावायरस है
पहले ओलिंपिक 24 जुलाई 2020 से 9 अगस्त 2020 तक होने वाला था पर कब इसे पोस्टपोन करके 23 जुलाई 2021 से 8 अगस्त 2021 कर दिया गया है
अभी तक कुल 31 बार ओलिंपिक गेम्स हुए है और 1896 के बाद पहली बार ओलिंपिक गेम्स को पोस्टपोन किया गया है हालांकि ये रद्द जरूर हुआ है एक बार 1916 में और फिर वर्ल्ड वॉर के कारण 1940 और 1944 में भी रद्द किया गया था
टोक्यो ओलिंपिक इतिहास का सबसे बड़ा ओलिंपिक होने वाला है क्योंकि इसमें इस बार करीब 10000 एथलीट्स भाग लेंगे जिसमे कुल 33 खेल में 339 इवेंट्स होंगे यही नहीं इंटरनेशनल ओलिंपिक कमिटी ने यह भी साफ कर दिया है कि अब 2021 में होने वाले ओलंपिक्स को टोक्यो ओलंपिक्स 2020 के नाम से ही जाना जाएगा.