पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वकार यूनिस ने बताया कि आखिर क्यों बार बार पाकिस्तान भारत को वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में नहीं हरा पाती। दरअसल वकार ने ट्विटर पर अपने फैंस से बातचीत की थी। तभी उनसे एक फैन ने पूछा गया कि आखिर पाकिस्तान का भारत को वर्ल्ड कप में न हरा पाने का कारण क्या है। इसका जवाब देते हुए वकार ने कहा कि “मुझे 2003 का विश्व कप याद है। मैंने भारत की टीम को देखा, वह काफी अच्छी टीम थी। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच वाले दिन, मैंने देखा सभी भारतीय खिलाड़ियों का माइंडसेट काफी पॉजिटिव था। उन्होंने हमारे खिलाफ उस दिन अच्छा प्रदर्शन किया। और सबसे अहम बात उन्होंने समझदारी से क्रिकेट खेला था।”
वकार ने कहा कि “हमने कभी भी भारत के खिलाफ कोई भी मैच समझदारी ने नहीं खेला। अगर आप 2011 और 1996 का वर्ल्ड कप मैच देखें, तो आपको पता चलेगा कि दोनों ही मैच लगभग हमारे हाथ में था। लेकिन फिर हमने मैच गवाँ दिया।” आपको बता दे, 2011 विश्व कप में यूनिस पाकिस्तान के हेड कोच थे। यूनिस ने यह भी कहा कि “पाकिस्तान का हमेशा से ही टेस्ट और वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। लेकिन जब बात वर्ल्ड कप मैचों की हो, तो भारत हमेशा पाकिस्तान पर हावी रहा है।”
यह भी पढ़े: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट आज खेला जाएगा, 117 दिन बाद फिर से शुरू हुआ क्रिकेट
न केवल वनडे विश्व कप में भारत पाकिस्तान पर हावी रहा है। बल्कि भारत टी-20 विश्व कप में भी पाकिस्तान से कभी नहीं हारा है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 7 बार वर्ल्ड कप मैच खेले हैं। पहली बार 1992 में भारत पाकिस्तान का वर्ल्ड कप में आमना सामना हुआ था। उसके बाद 1999, 2003, 2007, 2011, 2015 और 2019 में भी भारत पाकिस्तान विश्व में एक दूसरे के खिलाफ खेले थे। हालांकि साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान ने पहली बार भारत को हार का स्वाद चखाया था।