कोरोना वायरस के चलते लगभग पूरी दुनिया ही परेशान हैं। कोविड-19 के कहर के कारण अब दुनिया में कुछ भी पहले जैसा नहीं रहा। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण क्रिकेट को भी बंद करना पड़ा था। लेकिन अब 117 दिन के बाद आज इंटरनेशनल क्रिकेट की आज वापसी होने जा रही हैं। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के मैच से होगी क्रिकेट की वापसी। कोविड-19 के चलते आईसीसी ने कुछ नए नियम भी बनाए हैं।
आईसीसी के कुछ नए नियम जिनको फॉलो करना अब आवश्यक होगा।
1) पहला नियम यह है कि कोई भी बॉलर बॉल डालने से पहले अपनी लार का इस्तेमाल नहीं करेगा। लेकिन यदि कोई बॉलर ऐसा करता पाया गया तो एम्पायर उससे दो बार चेतावनी देगा। लेकिन अगर बॉलर ने उस चेतावनी के बाद भी ऐसा किया तो अपोजिट टीम को 5 रन एक्स्ट्रा दिए जाएंगे।
2) मैच के दौरान किसी खिलाड़ी की तबियत खराब होती है या फिर कोरोना के लक्षण दिखाई पड़ते हैं तो उसकी जगह तुरंत सब्सिट्यूट खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा।
3) ट्रेवल बैन होने की वजह से घरेलु एम्पायर का इस्तेमाल होगा।
4) टीमों को हर पारी में एक्स्ट्रा डीआरएस मिलेगा।
5) मैच को खाली स्टेडियम में करवाया जाएगा।
6) खिलाड़ियों को जीत का जशन मानने के लिए सिर्फ कोहनी टच का इस्तेमाल करना होगा।
आपको बता दें, आज से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जायेगी। पहला मैच 8 जुलाई (बुधवार) को साउथम्पटन के द रोज बोल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीये समय के अनुसार ये मैच 3.30 बजे शुरू होगा। और टॉस की टाइमिंग 3.00 बजे की होगी।