शनिवार सुबह यूपी के औरेया जिले में दो ट्रकों के आपस में टकराने से 24 प्रवासी मजदूरों की हुई मौत

0
  • यूपी के औरेया जिले में ट्रक हादसे में 24 मजदूरों की हुई मौत
  • ट्रक में 50 से ज्यादा मजदूर राजस्थान से अपने गाँव की ओर लौट रहे थे
  • यह घटना शनिवार सुबह करीब 3:30 बजे के आसपास हुई

यूपी के ओरैया जिले में शनिवार सुबह करीब 3:30 बजे दो गाड़ियों के टकराने से 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गुई है। जबकि 15 मजदूरों ही हालात बहुत गंभीर है जिसके चलते उन्हें शैफाली मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि एक ट्रेलर ट्रक 50 से ज्यादा मजदूरों को लेकर राजस्थान से आ रहा था और औरेया में वो ट्रक दिल्ली से आ रहे एक DCM ट्रक से टकरा गया। इस हादसे के कारण 22 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई ही, बाकी 2 मजदूरों की अस्पताल जाते समय रास्ते पर मौत हुई। जबकि 15 मजदूर गंभीर रूप से घायल है जिन्हें शैफाली मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और 22 मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के तुरंत बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक मजदूरों के परिवार वालो के लिए संवेदना व्यक्त करी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमिशनर और आईजी कानपुर को आदेश दिया कि वो घटनास्थल पर जाकर एक्सीडेंट का कारण पता लागये और उन्हें जल्द से जल्द रिपोर्ट भेजें। दरअसल 25 मार्च से देश में लॉकडाउन लगा हुआ है जिसके कारण हज़ारों प्रवासी मजदूर नौकरी खोने के कारण और पैसो की कमी की वजह से अपने अपने गाँव लौट रहे हैं। कुछ मजदूर साईकल से गाँव जा रहे हैं तो कुछ पैदल ही अपने गाँव की ओर रवाना हो गए हैं। देश में मजदूर न सिर्फ कोरोना वायरस से मर रहे हैं बल्कि भूख और प्यास भी इन गरीब मजदूरों की जान का दुश्मन बना हुआ है।इससे पहले भी महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 8 तारीख को 16 मजदूरों की मालगाड़ी के नीचे आने से मौत हो गयी थी। दरअसल थकान के कारण ये मजदूर रेलवे ट्रैक पर ही सो गए थे क्योंकि उन्हें लगा कि लॉकडाउन के कारण सारी ट्रेनें रद्द हो रखी है लेकिन मालगाड़ी तब भी चल रही थी और 8 तारीख की सुबह 5:30 बजे के करीब मालगाड़ी उनके ऊपर से निकल गयी और मौके पर ही 16 मजदूरों की मौत हो गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here