देश में बेरोजगारी इस कदर से हावी हो गई है कि अब लड़कों को किन्नर बनके लोगों से पैसे मांगने पढ़ रहे हैं. उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से ऐसे ही 5 फर्जी किन्नरों को पकड़ लिया गया है. यह सभी युवक राजस्थान के रहने वाले हैं और हरिद्वार में नकली किन्नर बनकर यात्रियों को परेशान करके उनसे पैसों की वसूली कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने शांति भंग मैं उनका चालान कर दिया है.
यह घटना हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड क्षेत्र की है. पुलिस को या शिकायत मिली थी कि उस जगह पर कुछ नकली किन्नर घूम रहे हैं और यह लोग महिलाओं के चेंजिंग रूम में ताक-झांकी कर रहे हैं. यात्रियों ने जब उनकी हरकतों को देखा तो उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांचों युवकों को पकड़ लिया.
जब पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ करनी शुरू की तो उन्होंने बताया कि वह युवक है और नकली किन्नर बनकर घूम रहे हैं. आरोपियों की पहचान आकाश जाटव, अश्वनी, चंचल, प्रकाश, मान सिंह निवासी बीकानेर, राजस्थान के रूप में हुई. पकड़े जाने के बाद यहां सभी युवक आपस में लड़ाई झगड़ा करके एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे.
जब सब से पूछताछ की गई तो उन युवकों ने बताया कि वह सभी बेरोजगार हैं. उनके पास कोई भी काम नहीं है इसलिए खर्चा चलाने के लिए उन्हें किन्नर बनकर घूमना पड़ रहा है और लोगों से अनेक के नाम पर वसूली कर रहे हैं. फिलहाल के लिए पुलिस ने उनका शांति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया है.