कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी जो कि अब रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। जिसके चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश देते हुए बोला कि कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी सख्तायी होंगी। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग ने जुर्माने की धनराशि को भी बढ़ा दिया हैं। आपको बता दे, पहले अगर कोई शख्स सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क पहने पाया जाता तो उसे 100 रुपए का जुर्माना देना पड़ता तय और यदि वह व्यक्ति दूसरी बार भी बिना मास्क के पकड़ा जाता तो उसे 500 रुपये जुर्माने के रूप में चुकाना पड़ता।
योगी सरकार के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अब सार्वजनिक स्थानों बिना मास्क पहने पाए जाने वाले लोगों पर अब 500 रुपए तक का जुर्माना होगा। वही प्रदेश में मंगलवार को सबसे अधिक 1346 नए कोरोना के मामले दर्ज हुऐ हैं।
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत: राज्य में जल्द हो होगी 763 रिक्त चिकित्सक पदों पर भर्ती
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनलॉक 2.0 में लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश जारी किये थे। इसके बावजूद भी ज़िले में शिकायतें बढ़ती जा रही हैं। बताया जा रहा है कि लोगों ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करना कम कर दिया है। जिसके चलते मुख्यमंत्री ने मंगलवार को टीम-11 के साथ बैठक कर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती के निर्देश दिए हैं।