उत्तरकाशी में खेलते हुए पानी की टंकी में गिरने से 6 साल के बच्चे की मौत

0
6-year-old boy dies after falling into water tank while playing in Uttarkashi
6-year-old boy dies after falling into water tank while playing in Uttarkashi (Image Credit: ETV Bharat)

एक बेहद ही दर्दनाक और दुखद खबर उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी के सूलीठांग से सामने आ रही है. जहां पानी के हौज में डूबने से एक 6 साल के बच्चे की मौत हो गई है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह बच्चा अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए गया हुआ था. जब लगभग 1 घंटे तक वह अपने घर वापस नहीं लौटा उसके बाद उस बच्चे के घर वालों ने उसे ढूंढना शुरू कर दिया.जिसके बाद उन्हें वहां बच्चा पानी के हौज में डूबा हुआ मिला. परिजन जल्दी से उस बच्चे को निकाल कर अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

इस हादसे के बाद से समूचे क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि उत्तरकाशी के सीलठाग में रविवार की शाम को एक 6 साल का मासूम आरुष चौहान पुत्र आशीष चौहान अपने घर से बाहर खेलने के लिए निकला था. उसी वक्त वह पड़ोस में निर्माणाधीन मकान सामने बने एक पानी के हौज में जा गिरा.

जब बहुत देर तक बच्चा घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू कर दिया. उसी खोजबीन के दौरान उन्हें पता लगा कि वह मासूम पड़ोस के मकान के समीप बने पानी के हौज में गिर गया है. मौके पर पहुंचे परिजनों ने आरुष को सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक आयुष के पिता मसूरी में स्थित किसी होटल में काम करते हैं.

1 महीने पहले ही मृतक आरुष का एडमिशन चिन्यालीसौड़ स्थित स्कूल में करवाया गया था. उत्तरकाशी के सुलीठांग में मृतक आरूष अपनी मां और बहन के साथ किराए के मकान में रहता था. इस घटना के बाद से ही और उसकी मां का रो-रोकर बहुत ही ज्यादा बुरा हाल है और परिवार के साथ साथ समूचे क्षेत्र में दुख की लहर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here