- वॉक्सवैगन कंपनी ने 8000 कर्मचारियों के साथ फिर से कार बनाने का काम शुरू किया
- दो कर्मचारियों के बीच दूरी बनाए रखने के लिए प्लास्टिक का घेरा बनाया गया
- ईरान में शराब से कोरोना के मरने की झूठी अफवाह के चलते जहरीली शराब पीने से एक महीने में 700 से ज्यादा मौत
जर्मनी की कार बनाने वाली कंपनी वॉक्सवैगन के मुख्यालय में काम फिर से शुरू हो गया है, जर्मनी में अब भी कोरोना महामारी का खतरा बड़ा हुआ है लेकिन सरकार ने लॉकडाउन के नियमों में थोड़ी राहत दी जिसके बाद वॉक्सवैगन कंपनी ने अपने 8000 कर्मचारियों के साथ फिर से कार बनाने का काम शुरू कर दिया है और इसके लिए कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों की सुरक्षा का खास ख्याल रखा जिसके चलते कई जगहों पर हाथ धोने की व्यवस्था और सैनिटाइजर रखे गए, कंपनी द्वारा दो कर्मचारियों के बीच दूरी बनाए रखने के लिए प्लास्टिक का घेरा भी बनाया गया, अपने काम मे जुटे सभी कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन किया और उनके चेहरों पर मास्क और हाथों पर दस्ताने भी दिखाई दिए, बताया गया कि कम से कम कर्मचारियों के साथ कंपनी ने काम शुरू किया है।
वहीं ईरान में कोरोना फैलने के बाद जहरीली शराब पीने की वजह से 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 5 हज़ार से ज्यादा लोगो की हालत जहरीली शराब पीने की वजह से बिगड़ चुकी है, बताया गया कि लोगों ने एल्कोहल से कोरोना वायरस के मरने की अफवाह फैलाने के बाद जहरीली शराब पीना शुरू कर दिया जिसके बाद लोगो की तबियत बिगड़ गयी, आपको बता दे पिछले साल ईरान में जहरीली शराब पीने की वजह से सिर्फ 66 लोगों की मौत हुई थी और इस साल केवल एक महीने में ही 10 गुना ज्यादा मौतें हो चुकी है, ईरान में अब तक 95 हज़ार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं जबकि 6 हज़ार से ज्यादा लोग इस महामारी से अपनी जान गवाँ चुके हैं इसकिये ऐसे में लोग बेहद डरें हुए हैं और अफवाओं का शिकार बन रहे हैं