उत्तराखंड: किशन महिपाल के गाने पर 85 साल की दादी का डांस सोशल मीडिया पर वायरल

0
85 years old grandmother's dance went viral on social media, Kishan Mahipal shared
85 years old grandmother's dance went viral on social media, Kishan Mahipal shared (Image Source: Social Media)

आजकल के आधुनिक जमाने में हम बहुत ही तेजी से आगे की तरफ बढ़ते जा रहे हैं. मगर चाहे हम कितनी भी तेजी से आगे बढ़ जाए हमारी पीढ़ी के लोग फिटनेस के मामले में हमेशा हमारे बुजुर्गों से पीछे ही रह जाएंगे. आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही ज्यादा तेजी से वायरल हो रही है.

जिसमें एक अच्छी से 85 साल की बुजुर्ग पहाड़ी पोशाक पहने हुए महिला किशन महिपाल के गाने में नाचती हुई नजर आ रहे हैं. मगर उनकी फुर्ती को देखते हुए आप उनकी उम्र का भी अंदाजा नहीं लगा पाएंगे.

आजकल हमारी पीढ़ी के युवा वर्ग तक कमर दर्द पैर दर्द और अन्य शारीरिक बीमारियों से परेशान है. मगर हमारी बुजुर्ग पीढ़ी आज भी बहुत बड़ी दूरी पैदल ही पार कर सकती है.

उन बुजुर्ग महिला का नृत्य लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है और सभी लोगों को हैरान कर रहा है कि एक 80 से 85 साल तक की बुजुर्ग महिला इतनी फुर्ती और तेजी से कैसे नृत्य कर सकती हैं. जिस वजह से वहां वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here