रुद्रप्रयाग: पलक झपकते ही ढह गया 35 कमरों का 3 मंजिला होटल, देखिए वीडियो

0
A 3-storey hotel with 35 rooms collapsed in Rudraprayag.
A 3-storey hotel with 35 rooms collapsed in Rudraprayag. (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य में बरसात का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. लगातार हो रही इस बारिश की वजह से हो रहे भूस्खलन से ही लगातार मार्ग बाधित हो रहे हैं. वहीं दूसरी और गौरीकुंड के मलबे में दबे लोग अभी तक नहीं मिल पाए हैं.उसी बीच केदारघाटी में एक और घटना हो गई है. एक तीन मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई है.

 प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि बारिश की वजह से केदारघाटी मे गुप्तकाशी केदारनाथ राष्ट्रीय राज मार्ग पर न्यालसू रामपुर के पास एक 30 से 35 कमरों का 3 मंजिला होटल ढह गया है. इसके अलावा केदारघाटी में कई स्थानों पर केदारनाथ हाईवे भी बंद हो गया है. जगह-जगह कई यात्री फंस गए हैं.

बताया जा रहा है कि उस होटल के मालिक का नाम राजपाल सिंह रावत है. या होटल 30 से 35 साल पुराना था. यह होटल पहले तो सिर्फ एक किनारे से टूटने लगा उसके बाद देखते ही देखते यह होटल पूरा का पूरा गिर गया. अपने इस नुकसान के लिए होटल मालिक राजपाल सिंह रावत एनएच को  जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

वहीं दूसरी ओर रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड भूस्खलन में लापता हुए 20 लोगों का 4 दिन बीत जाने पर भी अभी तक कोई भी सुराग नहीं मिल पा रहा है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस और होमगार्ड के जवान खाई से लेकर नदी में बिखरे मलबे की एक-एक चीज को खंगाल रहे हैं मगर उन लोगों का कोई भी अता पता नहीं लग पा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here