- पिछले 24 घण्टों में देश में कोरोना से 195 लोगों की मौत से मचा हड़कंप
- देश में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने से पहली बार 3900 मामले सामने आए
सरकार ने जनता को आगाह किया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने से स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल हो सकती है
देशभर में कोरोना वायरस से एक दिन में मौतों का आंकड़ा पहली बार 100 पर हुआ है क्योंकि इससे पहले कोरोना से किसी भी दिन सबसे ज्यादा 83 मौत हुई थी और लगातार 3 दिनों तक मौतों का ये आंकड़ा 70-80 के बीच में रहा लेकिन अचानक इन आंकड़ो में काफी ज्यादा इज़ाफ़ा हुआ है क्योंकि पिछले एक दिन में ही कोरोना से 195 लोगों की मौत से देश में हड़कंप मच गया है जबकि नए मामलों में भी काफी इजाफा हुआ है क्योंकि पिछले एक दिन में ही सबसे ज्यादा 3900 कोरोना केस देशभर में सामने चुके हैं हालांकि इस तरीके की आशंका 2 दिन पहले ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जताई गई थी और ये कहा गया था कि जैसे जैसे देश मे ज्यादा से ज्यादा टेस्ट होंगे तो नए मामले भी बढ़ते ही जायेंगे।
वहीं सरकार ने लोगो को आगाह भी किया है कि लॉकडाउन के दौरान जिन जगहों पर लोगों को छूट मिली है वो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें क्योंकि अगर लोग ऐसा नहीं करते हैं तो अमेरिका की तरह देश में भी कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल हो सकता है लेकिन इन सबके के बावजूद जब कल देश के कई शहरों में शराब की दुकानों को खोलने का आदेश दिया गया दुकानें खुलने से पहले ही लोगो की लंबी लंबी कतार दुकानों के आगे पहले से ही लग चुकी थी और इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी नहीं रखा और बाद में पुलिस को मजबूरन कई दुकानों को समय से पहले ही बन्द करवाना पड़ा।