- मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर का आज 67 साल की उम्र में हुआ निधन
- पिछले 24 घंटे में ये फ़िल्म जगत को ये दूसरा झटका
- ऋषि कपूर पिछले 2 साल से कैंसर से जूँझ रहे थे हालांकि उन्होंने अमेरिका से इलाज करवा लिया था
फ़िल्म अभिनेता ऋषि कपूर नहीं रहे, अमिताभ बच्चन ने थोड़ी देर पहले ऋषि कपूर के निधन की जानकारी ट्विटर पर दी, आपको बता दें कि ऋषि कपूर के बड़े भाई ने खुद जानकारी दी थी कि पिछले 6 दिनों से ऋषि कपूर की तबियत कुछ खराब चल रही थी जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, फ़िल्म जगत में न जाने कैसा वक़्त चल रहा है और हर कोई स्तब्ध है क्योंकि कल ही अभिनेता इरफान खान का निधन हुआ था और उनके निधन के 24 घंटे के अंदर अंदर अभिनेता ऋषि कपूर का भी आज देहांत हो गया है।
आपको बता दे पिछले 2 साल से ऋषि कपूर कैंसर की बीमारी से जूँझ रहे थे जिसके इलाज के लिए वो अमेरिका गए थे फिर बाद में इलाज सफल होने के बाद वो भारत वापस लौटे, भारत लौटने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अब वो बिल्कुल बेहतर स्थिति में है और आगे काम करने के लिए तैयार है। ठीक होने के बाद ऋषि कपूर ने दिल्ली में एक फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी जिस दौरान उनकी तबियत फिर से खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया हालांकि तब उन्होंने अपने फैंस को जानकारी देते हुए कहा था कि दिल्ली के प्रदूषण की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी और फिर वो वापस मुम्बई लौट गए लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनकी तबियत फिर से खराब होने के कारण उन्हें मुम्बई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।