सोमवार को 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी करने के बाद अब सीबीएसई ने छात्राओं को दी एक खुशखबरी

0
  • सीबीएसई ने कहा छात्र जिस स्कूल में पढ़ते हैं वो उसी स्कूल में बाकी के बचे हुए पेपर देंगे।
  • 10वीं और 12वीं के छात्रों को बाकी के बचे हुए पेपर देने के लिए किसी भी बाहरी सेंटर में जाने की कोई जरूरत नहीं
  • स्कूलों की यह जिम्मेदारी होगी कि वो सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पूरा ध्यान रखें

मंगलवार रात सीबीएसई (CBSE) ने दूरदर्शन पर छात्राओं के साथ बातचीत करते हुए कहा कि 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच 10वीं और 12वीं के जो बचे हुए पेपर (Exams) होने हैं। उन पेपरों को देने के लिए छात्राओं को किसी भी दूसरे एग्जाम सेंटर (Exam Centre) पर नहीं जाना पड़ेगा बल्कि सभी छात्र उसी स्कूल में पेपर देंगे जिस स्कूल से वो पढ़ाई कर रहे हैं। CBSE के एक अधिकारी ने कहा कि छात्र जिस स्कूल में पढ़ने जाते हैं या जिस स्कूल से उन्होंने पूरे साल भर शिक्षा ली है, छात्र केवल उसी स्कूल में परीक्षा देने के लिए उपस्थित होंगे। बोर्ड के अधिकारी ने यह भी सुनिश्चित किया कि छात्र किसी भी बाहरी परीक्षा केंद्र (External Exam Centre) में परीक्षा देने नहीं जाएंगे बल्कि वो अपने अपने स्कूलों में ही पेपर देने जाएंगे। CBSE ने सभी स्कूलों को यह भी आदेश दिया है कि स्कूलों की यह जिम्मेदारी होगी कि सभी छात्र सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ठीक ढंग से करें। CBSE द्वारा स्टूडेंट्स (Students) के लिए भी आदेश जारी किया गया है कि वो अपने साथ हैंड सैनिटाइजर और फेस मास्क लेकर आएं।

देशभर में जब 25 मार्च को पहली बार लॉकडाउन लागू किया गया तब से लेकर अब तक पूरे भारत में सभी स्कूल और कॉलेज बंद पड़े हुए हैं। लॉकडाउन के कारण CBSE देश के कई राज्यों में 10वीं और 12वीं के छात्राओं के कुछ पेपर (Exams) नहीं ले पाया है। स्टूडेंट्स (Students) के बाकी बचे हुए पेपरों को पूरा करवाने के लिए CBSE ने सोमवार शाम 5 बजे एक नई डेटशीट जारी की जिसमे 1 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक 10वीं और 12वीं के बचे हुए पेपर करवाये जाएंगे। कक्षा 12वीं के पेपर तो अभी भी पूरे देश में सभी छात्राओं को देने बाकी है। लेकिन कक्षा 10वीं के पेपर केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली (North-East Delhi) में ही देने बाकी है। दिल्ली में 10वीं के पेपर इसलिए नहीं हो पाए थे क्योंकि वहां उन दिनों सिटिज़नशिप अमेंडमेंट एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here