- एयरफोर्स ने हेलीाप्टर से दिल्ली के पुलिस वार मेमोरियल पर फूल बरसाए
- आज पूरे देश के अस्पतालों में फूलों की वर्षा करी जा रही है
- सीडीएस बिपिन रावत ने करी थी इस समारोह की घोषणा
आज पूरी दुनिया कोरोना वॉरियर्स का समान कर रही है कोरोना वॉरियर्स का धन्यवाद देने के लिए अलग अलग तरीके अपना रहे है वहीं आज भारत ने भी अपने कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में उनके उपर फूलों की बारिश करी जी हा आज भारतीय सेना भारतीय नेवी और भारतीय एयरफोर्स ने उनके सम्मान में आसमान से हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश करी है तीनों सेनाओं ने अपने अपने अंदाज में कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया हे भारतीय वायुसेना ने पुलिस के सम्मान में पुलिस वॉर मेमोरियल पर चॉपर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश करी है
IAF’s Mi-17 showers petals over Chitranjan Institute, Kolkata express gratitude towards healthcare workers for their fight against COVID 19
(Source: PRO Defence Kolkata) pic.twitter.com/1USy1UGjew— ANI (@ANI) May 3, 2020
वहीं भारतीय सेना भी कोरोना योद्धाओं का अपने अंदाज में सामान करेगी भारतीय सेना कोरोना योद्धाओं के सम्मान में अलग अलग अस्पतालों में प्रस्तुति देगी वहीं श्री नगर में भी भारतीय वायुसेना के एयरक्राफ्ट डल झील के उपर अपना करतब दिखा कर कोरोना योद्धाओं का आभार प्रकट कर रहे हैं आपको बता दे आज भारत की तीनों सेनाए पूरे देश में कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में अलग अलग तरीके से उनका आभार प्रकट कर रही है जिससे देश के सभी डॉक्टरों, नर्सों ओर सफाई क्रमचारी और पुलिस प्रशासन का धन्यवाद कर रही है
#WATCH: Indian Air Force (IAF) aircraft flypast over Upper Lake in Bhopal to give an aerial salute to #COVID19 warriors. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/hFMbkSidJS
— ANI (@ANI) May 3, 2020
वहीं इस कार्यक्रम की घोषणा सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने करी थी उन्होंने अपने बयान में मीडिया से कहा की 3 तारिक को देश की तीनों सेनाए कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में आसमान से उनके उपर फूल बरसाएंगी