अल्मोड़ा की प्रियांशी ने उत्तीर्ण की नीट NEET परीक्षा, परिजनों में खुशी की लहर

0
Almora's Priyanshi passed the NEET exam
Almora's Priyanshi passed the NEET exam (Image Credit: Social Media)

नीट परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद उत्तराखंड के कई युवाओं और बेटियों ने सफलता प्राप्त की है. समूचा प्रदेश उनकी इस उपलब्धि से गौरवान्वित हुआ है. साथ ही उन्होंने अपने क्षेत्र का भी मान बढ़ाया है. उत्तराखंड की ऐसी बेटी से मिलवाने जा रहे हैं जिन्होंने हाल ही में घोषित हुए ऑल इण्डिया स्तर पर नीट परीक्षा परिणाम में 653 अंक लाकर 6240 वीं रैंक हासिल की है.

जी हां हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले की रहने वाली प्रियांशी वर्मा की. प्रियांशी की इस उपलब्धि से परिवार में हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है, एवं लोगों का तांता भी बधाई देने के लिए उनके घर पर लगा हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रियांशी वर्मा जो कि उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले के तिलकपुर क्षेत्र की रहने वाली है, उन्होंने हाल ही में नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है.

आगे बताते चलें तो प्रियांशी ने 2021 में कूर्मांचल अकैडमी अल्मोड़ा से अपनी 12वीं की परीक्षा 94% अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी. प्रियांशी ने पंतनगर विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में दूसरी रैंक प्राप्त की थी.प्रियांशी के पिता एमएल वर्मा एनएच खंड रानीखेत में सहायक अभियंता हैं. उनकी माता नीलम वर्मा कन्या हाईस्कूल रैलाकोट में सहायक अध्यापिका के पद पर हैं. प्रियांशी बताती है कि उनकी सफलता के पीछे उनके परिवारजनों का हाथ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here