इस साल बॉलीवुड अभिनेताओं का उत्तराखंड राज्य से कुछ ज्यादा ही लगाओ देखने को मिल रहा है. बहुत सारे बॉलीवुड अभिनेताओं ने इस साल उत्तराखंड में आकर यहां की वादियों का लुफ्त उठाया है. इस बार उत्तराखंड की वादियों का लुत्फ उठाने के लिए बॉलीवुड के महान अभिनेता अनुपम खेर अपने दोस्तों के साथ लैंसडाउन मैं नजर आए है.
जिसके बाद उनके चाहने वालों की उनके साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए भीड़ लग गई. लैंसडाउन की रेजिमेंट तक पर्यटकों की भीड़ में अनुपम खेर के साथ फोटो खिंचवाने के लिए शामिल हो गई. मगर अभिनेता अनुपम खेर ने किसी भी तरह से किसी को भी निराश नहीं होने दिया और उन सभी के साथ तस्वीरें खिंचवाई.
हाल ही में अनुपम खेर की नामांकित फिल्म कश्मीर फाइल्स मैं अनुपम खेर के अभिनय को काफी ज्यादा पसंद किया गया है. लैंसडौन की आबोहवा से प्रभावित होकर अभिनेता अनुपम खेर का यह कहना है कि यह फिल्म बनाने के लिए एक बेहतरीन जगह है.