आज अलग-अलग क्षेत्र में देश की बेटियां देश के नाम को रोशन कर रही हैं. हाल ही में उत्तराखंड की बेटी ने दिल्ली में अपना परचम लहराया. हम बात कर रहे हैं सोनिया पांडे की जिन्होंने हाल ही में दिल्ली में अंडर-19 मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है. बता दें टूर्नामेंट का आयोजन दिल्ली में हुआ था. प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 10 की छात्रा सोनिया पांडे पिछले 2 वर्षों से मार्शल आर्ट सीख रही हैं.
वर्ष 2022 में हरियाणा टीन से इंटर स्टेट चैंपियनशिप में खेलने का मौका मिला था. उनके पिता शेखर चंद्र पांडे हरियाणा के पंचकूला मे नौकरी करते हैं. उनकी मां नीमा पांडे एक हाउसवाइफ हैं. कई सालों पहले सोनिया का परिवार हरियाणा शिफ्ट हो गया था. बता दें सोनिया ने गांव से भी शिक्षा प्राप्त की है. उनके दादाजी बाला दत्त पांडे भारतीय सेना से रिटायर्ड हैं.
सोनिया ने दिल्ली में आयोजित अंडर-19 प्रतियोगिता जिसका आयोजन 21 जुलाई से 23 जुलाई 2023 तक हुआ था, उसमें भाग लिया था.उनके करियर में ये पहला अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक है. बता दें सोनिया की छोटी बहन नेहा पांडे भी जूडो खिलाड़ी है. सोनिया बताती है कि उन्हें खेल के अलावा सिविल सर्विसेज में भी दिलचस्पी है. कंवरपाल सिंह गुर्जर जोकि हरियाणा के शिक्षा मंत्री हैं उनके द्वारा भी सोनिया को सम्मानित किया जा चुका है.
अभी सोनिया का फोकस मार्शल आर्ट के और ही है. उनकी इस कामयाबी से गांव वाले भी काफी हर्षित हैं. उनके परिवार को भी लगातार बधाइयां प्राप्त हो रही हैं. सोनिया की इस कामयाबी से अन्य लड़कियों को भी खेल के द्वारा अपने करियर को संभालने का हौसला मिला है.