सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रही वीडियोस और रियल की वजह से केदारनाथ धाम की छवि खराब हो रही थी. जिसको देखते हुए अब बद्री केदार मंदिर समिति ने सख्त कदम उठा लिया है और कड़े नियम बना दिए हैं. मंदिर समिति ने केदारनाथ धाम में फोटो लेने और वीडियो बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. आपसे कोई भी श्रद्धालुओं केदारनाथ धाम परिसर में मोबाइल फोन के साथ प्रवेश ना करने के साथ-साथ फोटो लेने और वीडियो आदि बनाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.
मंदिर समिति ने केदारनाथ धाम परिसर में जगह जगह इसके लिए चेतावनी बोर्ड भी लगा दिए हैं. जिनमें साफ-साफ यह लिखा गया है कि कि अगर कोई भी श्रद्धालु फोटो लेता आया वीडियो बनाता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सिर्फ इतना ही नहीं इस चेतावनी बोर्ड में सिर्फ मर्यादित कपड़े पहन कर ही मंदिर परिसर में प्रवेश की बात भी लिखी गई है.
प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि बद्री केदार मंदिर समिति की ओर से जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगा दिए गए हैं.जिन पर साफ तौर पर लिखा गया है कि मंदिर परिसर में मोबाइल फोन लेकर प्रवेश न करें, मंदिर के भीतर किसी प्रकार की फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी पूर्णत: वर्जित है, पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और आप सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हैं.
इसके अलावा अन्य चेतावनी बोर्ड में सिर्फ मर्यादित वस्त्रों को उदाहरण करके मंदिर परिसर में आने और मंदिर प्रांगण में तंबू या शिविर स्थापित करना दंडनीय अपराध है की बात भी लिखी गई है.मंदिर समिति के द्वारा हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में लिखे गए इन चेतावनी बोर्ड को जगह जगह लगा दिया गया है. इस बारे में बताते हुए केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय अजेंद्र ने बताया कि कुछ दिनों पहले बहुत से तीर्थयात्री मंदिर परिसर के अंदर आकर अभद्र वीडियो और फोटो खींच रहे थे.
जिसको देखते हुए मंदिर समिति के द्वारा यहां कड़े निर्णय लिए गए हैं.इन नियमों को बेहद ही ज्यादा सख्ती से लागू किया जाएगा जिस वजह से यहां चेतावनी बोर्ड लगा दिए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक स्थलों की अपनी एक गरिमा, मान्यताएं और परंपराएं होती हैं और श्रद्धालुओं को इस बात का आदर और इसी के अनुरूप आचरण भी करना चाहिए.