डायल ऋषिकेश उत्तराखंड का पहला लोकल उत्पादों,सर्विसेज को गर्व से प्रचार करने वाली वेबसाइट. आज हम सभी इन्टरनेट की दुनिया से जुड़े हुए है. हमे देश दुनिया की सारी जानकारी हमारे फ़ोन से मिल जाती है इन्टरनेट के आने से हम सभी को बहुत सुविधा हुई है. अब हमे लम्बी लम्बी लाईनों में बिल भरने, टिकेट बुक करने, होटल से आर्डर आदि नहीं करना पड़ता. केवल मोबाइल इन्टरनेट द्वारा हम सारी चीजे आर्डर कर सकते है. ऑनलाइन सर्विस से हम अपना समय और पैसा भी बचा रहे है. होटल, किराना दुकान, बुटीक,ट्रेवल ऑपरेटर इससे काफी अच्छा मुनाफा कमा रहै है.
उत्तराखंड में डिजिटल क्रांति
उत्तराखंड जो की पहाड़ो, नदी, और तीर्थस्थल के लिए जाना जाता था अब उत्तराखंड के दुकानदार, होटल व् अन्य सर्विस प्रोवाइडर स्विग्गी (swiggy), जमाटो (Zomato), फ्लिप्कार्ट (Flipkart) और अन्य कई ई-कॉमर्स कम्पनीयो के साथ जुड़ कर काम कर रहे है, जिससे उन्हें ऑनलाइन आर्डर और नए कस्टमर मिल रहे है. और उनके ग्राहक बहुत ज्यादा आ रहे हैं पर अभी भी बहुत से उतराखंड शॉप कीपर को इन सब की जानकारी नहीं है या उन्हें कोई प्रोत्साहित नहीं कर पता.
डायल ऋषिकेश (वोकल फॉर लोकल)
डायल ऋषिकेश का महत्वपूर्ण कदम उत्तराखंड दुकानदारो व् अन्य के लिए डिजिटल स्थान प्रदान करना है क्या कभी आपने सोचा है कि कोई एक ग्रुप/वेबसाइट हो जहा पर उत्तराखंड के सभी राज्यों से जुड़े दुकानदार, आर्टिस्ट, सर्विस प्रोवाइडर एक जगह पर हो? और अपनी सर्विसेज, उत्पादों को एक दूसरे से खरीद सके? जी हाँ डायल ऋषिकेश (https://dialrishikesh.com/) एक कम्युनिटी वेबसाइट है जो उत्तराखंड के सभी सर्विस प्रोवाइडर को एक डिजिटल पहचान दिलाने में मदत कर रही है. जो की बिलकुल निशुल्क है. डायल ऋषिकेश का मुख्य ऑफिस श्यामपुर ऋषिकेश में है
बीना जखमोला व् टीम द्वारा इस पहल को इन्टरनेट/डिजिटल माध्यम द्वारा सभी सेर्विस प्रोवाइडर तक पहुचाया जारा है. जो की मूल पौड़ी गढ़वाल की है और वर्तमान में श्यामपुर ऋषिकेश में रहती है
दोस्तों वोकल फॉर लोकल का मतलब स्थानीय उत्पादों को प्रयोग करने और विदेशों में बढ़ावा देना है, इसके लिए हमें स्थानीय उत्पादों का प्रयोग करना होगा और इन लोकल उत्पादों को गर्व से प्रचार करना होगा. Vocal for Local भारत के ‘मेक इन इंडिया’ को स्पष्ट करती है।
डायल ऋषिकेश में जुड़ने से फायदे
१. लोकल प्रोडक्ट और सर्विसेज को बढावा देना.
२. स्वरोजगार को बढावा देना
३. पलायन को रोकना.
४ ऑनलाइन आर्डर को बढावा देना
५. नए कस्टमर से जुड़ना.
६. डिजिटल /इन्टरनेट के माध्यम से बिज़नस करना.
७. उत्तराखंड को स्किल स्टेट एंड आत्मनिर्भर बनाना
८. देश विदेश तक अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज को पहुचना
डायल ऋषिकेश में आप आसानी से जुड़ सकते है.
अपनी सर्विसेज, मोबाइल न, पता, और उसके दाम/शुल्क शेयर कर सकते है ये सभी निशुल्क है. समय समय पर आप अपने बिज़नस पेज पर जा कर ऑफर, सेल की घोषणा भी कर सकते है. साथ ही साथ आपके सर्विस कितने लोग पसंद कर रहे है ये भी देख सकते हो हम और आप मिलके इसे पूरा कर सकते है. बस शेयर करे अपनी दुकान और अन्य सेवाऐ और दे अपने काम को डिजिटल पहचान. https://dialrishikesh.com/register/
Dial Rihikesh
8477924401
https://dialrishikesh.com/
https://www.facebook.com/DialRishikesh/
https://twitter.com/DialRishikesh
https://www.instagram.com/dialrishikesh/ –
https://www.facebook.com/groups/giveandtakelikes – Fb Group