BMC ने धारावी में 2500 लोगो की टीम तैयार की है ताकि घर घर जाकर स्क्रीनिंग की जा सके, वहीं दिल्ली के आजादपुर सब्ज़ीमंडी में भी स्वास्थ्य विभाग ने 2 मेडिकल टीमों को तैनात किया

0
  • BMC ने कोरोना से लड़ने के किये केवल धारावी में ही 9 स्क्रीनिंग सेंटर्स खोले
  • धारावी में अब तक कोरोना से 350 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं
  • दिल्ली के आजादपुर मंडी में 15 कोरोना संक्रमित सामने आने के बाद दो मेडिकल टीमों की तैनाती की गई

मुम्बई के धारावी में कोरोना के खतरे से निपटने के लिए BMC ने मिशन धारावी लॉन्च किया और इस मिशन के तहत BMC द्वारा धारावी को कोरोना मुक्त कराना है जिसके लिए धारावी में रहने वाले सभी लोगो की स्क्रीनिंग के लिए 2500 स्वास्थ्यकर्मियों की टीमें तैयार की गई और इस मिशन के तहत कुछ स्वास्थ्यकर्मी घर घर जाकर लोगो की स्क्रीनिंग कर रहे हैं, बताया जा रहा है कि लोगों की जांच के लिए धारावी में 9 स्क्रीनिंग सेंटर खोले गए हैं और वहां के कोरोना मरीजों के लिए अलग से अस्पताल की व्यवस्था भी की गई, अब तक धारावी में 350 से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं इसलिए मिशन धारावी के तहत BMC की पूरी कोशिश है कि धारावी में कोरोना को फैलने से रोका जाए।

वहीं दिल्ली के आजादपुर सब्ज़ी मंडी में कोरोना के 15 मरीज मिलने के बाद वहां पर स्वास्थ्य विभाग की दो टीमों को तैनात कर दिया गया है जो फ़ौरन मंडी के लोगो की मेडिकल जांच में जुट गए ताकि अज़ादपुर मंडी में कोरोना को और फैलने से रोका जा सके और जो लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं उनको फौरन इलाज मुहैया कराया जा सके, आपको बता दे मेडिकल जांच कराने आये लोगो ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी किया क्योंकि उन्होंने ऊपर से मास्क या कपड़ा बांध रखा था, वहीं जिन लोगो के पास मास्क नहीं था ऐसे लोगो को पुलिस मास्क बांटती नज़र आयी। इस दौरान एक पुलिस ऑफिसर ने माइक के जरिये मंडी के लोगों को मेडिकल जांच कराने की सूचना दी और अब वहां पहले के मुकाबले भीड़ कम नज़र आ रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here