उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर से एक संदिग्ध मामला सामने आ रहा है. उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर जिले में गुफा के भीतर गए एक नेपाली युवक की संदिग्ध हालत में मृत्यु हो गई है. पुलिस ने उस युवक का शव महादेव गुफा से बरामद किया है. बताया जा रहा है कि वह युवक लकड़िया लेने के लिए जंगल में गया था. वहां उसे एक सेही दिखाई दिया. इसका शिकार करने के लिए वहां गुफा में घुस गया. मगर जिंदा बाहर नहीं आ सका.
पुलिस वालों ने उत्सव का पंचनामा करके उसके शव को उसके परिजनों को सौंप दिया है. रात जानकारी से पता चलता है कि घटना रीमा क्षेत्र की है. यहां 22 वर्षीय भरत बुड़ा पुत्र बिरकी बुड़ा, निवासी बैलेख वार्ड नंबर तीन, नगर पालिका दुलू, नेपाल क्षेत्र में ही रहकर काम किया करता था.
बीते दिन वह जंगल में लकड़ियां लेने के लिए गया था. वहां उसे एक सेही दिखाई दिया. भरत के साथियों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वह सेही को मारने के लिए उसके पीछे दौड़ा था. लेकिन गुफा से बाहर नहीं निकला. जिसके बाद इस बात की सूचना पुलिस को दी गई.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसका शव पौड़ीबैंड के पास महादेव गुफा से रेस्क्यू किया.
पुलिस के अनुसार गुफा के अंदर ऑक्सीजन की कमी है और दोनों पैर फटने की वजह से वह बाहर नहीं निकल पाया जिस वजह से उसकी मृत्यु हो गई. बीते गुरुवार की शाम को लगभग 4:30 बजे नेपाली मजदूर गुफा के अंदर गया था. उसके साथियों ने उसका बहुत देर तक इंतजार किया. जिसके बाद उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.