उत्तराखंड में लगातार हो रहे सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार हो रही बारिश की वजह से यहां सड़क हादसों में तेजी आ रही है. ऐसी एक भयानक सड़क हादसे की खबर उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले से सामने आ रही है.जहां एक बोलेरो वाहन कर्णप्रयाग ग्वालदम मोटर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.
इस भयानक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि अन्य 8 लोग घायल हैं. मृत 3 लोगों में से दो लोगों की मृत्यु मौके पर ही हो गई थी जबकि एक व्यक्ति की मृत्यु हॉस्पिटल ले जाते वक्त हुई.
ये हादसा घनियाल धार के पास हुआ जहां बोलेरो गहरी खाई में गिर गई. उस वाहन में लगभग 11 लोग सवार थे. पुलिस के द्वारा मिली जानकारी से पता चलता है कि यहां बोलेरो वाहन करणप्रयाग से ग्वालदम की तरफ जा रहा था.
उस बोलेरो वाहन में सभी स्थानीय निवासी बैठे हुए थे. पुलिस को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली उन्होंने तुरंत ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. घायलों और मृतकों को अन्य लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. फिलहाल के लिए अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है.