उत्तराखंड राज्य में लगातार सड़क हादसे होते ही जा रहे हैं. एक और दुखद और दर्दनाक सड़क हादसे की खबर उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है. जहां एक बुलाओ वाहन के अचानक से अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. जिस वजह से 10 लोगों की मृत्यु हो गई है और वाहन सवार तीन अन्य लोगों का कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि मुनस्यारी तहसील क्षेत्र के होकरा क्षेत्र में यह भयावह सड़क हादसा उस समय हो गया.
जिस वक्त बागेश्वर जिले के सामा से होकरा जा रही एक बोलेरो अचानक से अनियंत्रित होकर 500 मीटर लंबी गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि बोलेरो में सवार सभी यात्री होकरा मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे.