बीते सोमवार को भारी बारिश होने के कारण चारों और तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है. जिसके कारण जान माल का भी काफी नुक्सान हुआ है. मंगलवार को कालसी तुनिया के पास एक लोडर वाहन के ऊपर बोल्डर गिरने से महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई.
उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते हैं यहां पर पहाड़ी दरकने से कालसी तुनिया के पास बहुत ही बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक पुरुष और एक महिला के ऊपर बोल्डर गिरने से उनकी मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि वाहन में 6 लोग सवार थे.
चारों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत ही 108 के माध्यम से विकासनगर राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां पहुंचने के बाद 2 लोगों को गंभीर रूप से घायल होने के कारण| हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. क्योंकि उनकी स्थिति काफी गंभीर थी.