उत्तराखंड न्यूज़: ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे में बारिश के कारण खाई में गिरी कार,एक महिला की मौके पर ही मौत…

0
Car Accident on rishikesh gangotri highway one died

उत्तराखंड में बारिश कहर बरपा रही है और कई जगहों पर बारिश द्वारा कई लोगों की जान ले ली गयी है। कभी बादल फट जाते हैं। कभी भूस्खलन हो जाता है तो कभी बिजली, भारी बारिश उत्तराखंड में लोगों के लिए काल शाबित हो रही है इसी दौरान एक घटना टिहरी गढ़वाल से आ रही हैं जहां बारिश और खराब मौसम के चलते एक कार गहरी खाई में गिर गयी। जिसमें चालक तो गम्भीर रूप से घायल हो गया लेकिन कार में सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गयी।

यह भी पढ़े: भारतीय सेना के जवान के पिता की हत्या, आरोपियों ने जवान की गर्भवती बीवी से भी मारपीट की

सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि ये लोग दिल्ली जा रहे थे। लेकिन तभी उनकी किस्मत खराब निकली और ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे में नरेंद्र नगर के पास के क्षेत्र उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी।इस दुर्गघटना में कार में सवार महिला ने मौके पर दम तोड़ दिया जिनका नाम आरती सेमवाल बताया जा रहा है। लेकिन चालक की हालत काफी गंभीर हो गयी जिसका नाम चन्द्र प्रकाश बताया जा रहा है। जिनको इलाज के लिए ऋषिकेश के एम्स हॉस्पिटल में भेज दिया गया है।घटना बुधवार शाम 5 बजे की है और दुर्गघटना का शख्त कारण बारिश तथा उस क्षेत्र में लगा घना कोहरा बताया जा रहा है।

कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here