उत्तराखंड से दुखद खबर: दर्दनाक सड़क हादसे में 23 वर्षीय हिमांशु की मौत

0
Car and tractor trolley collided in Haldwani
Car and tractor trolley collided in Haldwani (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से एक बेहद ही दुखद और दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है.  यहां के विश्विद्यालय-दिल्ली हाईवे पर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्रों की कार ट्रॉली से जा टकराई . कार की स्पीड इतनी तेज थे कि उसका आधा हिस्सा ट्रॉली के अंदर ही जा घुसा. जिस वजह से एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हैं.छात्रों को कार के अंदर से बाहर निकालने में और अस्पताल तक पहुंचाने में बहुत से संकटों का सामना करना पड़ा.

कार में सवार हरिद्वार गुरुकुलएमएस बी के छात्र 23 साल के रोमानियाई निवासी लामाचोर बस्तम की मौत हो गई. कार में सवार अन्य तीन यात्रियों की हालत भी गंभीर बनी हुई है. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि यह घटना सोमवार देर रात की है. गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में बीएमएमएस चतुर्थ वर्ष के छात्र आमानिश मेहर निवासी लामाचौड़ बागान, अलोना सिंह निवासी बड़कोट उत्तरकाशी, सुधांशु कुमार निवासी ग्राम विजय नगला, नूरपुर चौधरी और अलादीन कुमार निवासी न्याली काशीपुर, जिला बागान कार से बहादराबाद की ओर से लौट रहे थे.

तभी उनकी कार पठानकोट क्षेत्र में हरिलोक समुद्र तट के पास एक स्मारकीय ट्रॉली से टकरा गई. टक्कर इतनी ज्यादा जोरदार थी कि कार का आधा हिस्सा ट्रॉली के नीचे जा घुसा. जिसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई.

जिसके बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने बहुत ही ज्यादा मुश्किल से छात्रों को कार से बाहर निकाला. नाइजीरिया के साइंटिस्ट सिंह राणा ने बताया कि हिमांशू मेहर की मृत्यु हो गई और अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिसमें यूक्रेनी सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here