पौड़ी गढ़वाल से दुखद खबर: 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक ही गांव के 4 लोगों की मौत

0
Car fell into 500 meter deep gorge in Pauri Garhwal
Car fell into 500 meter deep gorge in Pauri Garhwal (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य में हो रहे सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं और बारिश की वजह से इन सड़क हादसों में और भी ज्यादा तेजी आ गई है. ऐसे ही एक दुखद और दर्दनाक सड़क हादसे की खबर उत्तराखंड राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है. उत्तराखंड राज्य की पौड़ी के थाना लैंसडाउन के देवडाली रोड पर एक ऑल्टो कार अचानक से अनियंत्रित होकर 500 मीटर लंबी गहरी खाई में जा गिरी.प्राप्त हो रहे जानकारी से पता चल रहा है कि उस वक्त उस कार में 4 लोग सवार थे. जोकि गुमखाल बाजार से अपने गांव देवडाली जा रहे थे.

इस सड़क हादसे में चारों की ही मौत हो गई है. सभी यात्री एक ही गांव के रहने वाले थे. जिनमें से एक पिता पुत्र भी थे. इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि या सड़क हादसा मंगलवार की रात को उस वक्त हुआ. जब वह सभी यात्री गुमखाल बाजार से अपने घर देवडाली गांव जा रहे थे.

उसी समय गुमखाल में अचानक से उनकी कार अनियंत्रित हो गई और वहां 500 मीटर लंबी गहरी खाई में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. दूसरी और एसडीआरएफ की टीम भी सतपुली और श्रीनगर से घटनास्थल पर पहुंच गई. रात के वक्त ही सर्च अभियान शुरू कर दिया गया. जिसमें उन्हें खाई में 3 लोग मिले जिन की मौके पर ही मौत हो गई थी.

उन 3 मृतकों को बहुत ही ज्यादा मशक्कत से रोप स्ट्रेचर के जरिए 500 मीटर लंबी गहरी खाई से मुख्य मार्ग तक लाया गया और उनको जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. मगर रात के वक्त चौथे व्यक्ति का कुछ भी पता नहीं लग पाया. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने इस अभियान को सुबह शुरू किया.

तब उन्हें उस चौथे व्यक्ति का मृत शरीर भी खाई से ही बरामद हुआ. कार में देवडाली गांव के पूर्व प्रधान चंद्र मोहन सिंह(62) दिनेश बिष्ट(63) उनका पुत्र अतुल बिष्ट(40) और कमल सिंह(45) यह सभी लोग गांव देवडाली ब्लॉक जहरीखाल, पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं. इस दर्दनाक दुर्घटना की वजह से मृतकों के परिवार व पूरे गांव में दुख का माहौल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here