उत्तराखंड से दुखद खबर: 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार , मां बेटे की मौत

0
Car fell into ditch in chinyalisaur Pithoragarh
Car fell into ditch in chinyalisaur Pithoragarh (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य में सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक बार एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर चिन्यालीसौड़ से आ रही है. जहां इस सड़क दुर्घटना की वजह से दो लोगों की मौत और एक शख्स घायल हो गया है. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में धरासू पुल के सामने बड़ेथी से बनचोरा जाने वाले मार्ग पर एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आ रही है.

इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम , धरासू पुलिस, 108 एम्बुलेंस टीम मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंचते ही उन्होंने देखा कि एक सेलेरियो कार लगभग 500 मीटर लंबी खाई में जा गिरी है. उस कार में सवार दो भाई विकास और भूपेन्द्र अपनी मां पवना देवी के साथ कार में कहीं जा रहे थे.

उसी बीच धरासू पुल के पास कार 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस सड़क हादसे में पवना देवी और विकास की मौत हो गई. जबकि भूपेंदर गंभीर हालत में है जिसे 108 एंबुलेंस के द्वारा इलाज के लिए चिन्यालीसौड़ लाया गया है. 

पहले मृतक का नाम श्रीमती पवना देवी पत्नी श्री रुकम सिंह, उम्र लगभग 48 वर्ष, निवासी- ग्राम इंद्रा गांव, चिन्यालीसौड़ है. और दूसरे मृतक का नाम विकास सिंह पुत्र रुकम सिंह, उम्र 22 वर्ष, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़ है. वही स्काई लीवर के बारे में बताया जाए तो उनका नाम भूपेन्द्र सिंह पुत्र श्री रुकम सिंह, उम्र 25 वर्ष, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here