उत्तराखंड से दुखद खबर: 100 मीटर गहरी खाई में गिरी शिक्षकों की कार, शिक्षक सचिन टम्टा की मौत

0
Car fell into ditch in koshi ranikhet highway
Car fell into ditch in koshi ranikhet highway (Image Source: Social Media)

रानीखेत अल्मोड़ा मार्ग में ज्योली में मंगलवार को एक भीषण हादसा हो गया. जिसमें शिक्षकों की एक कार100 फीट गहरी खाई में जा गिरी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस रेस्क्यू में जुट गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह पूर्व सभासद व शिक्षा सचिन टम्टा अपनी कार से ज्योली स्थित स्कूल जा रहे थे.

सफर के दौरान ज्योली लिंक मार्ग से पूर्व अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे की जानकारी मिलने के बाद वहां के स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला और उन्हें पास के बेस अस्पताल अल्मोड़ा में भर्ती करवाया.

उसके बाद उपचार के दौरान शिक्षक सचिन टम्टा का देहांत हो गया. जानकारी के अनुसार सचिन टम्टा नगर क्षेत्र से लगे प्राथमिक स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे.

बताया जा रहा है कि उनका यहां टम्टा मोहल्ला में आवास है. घटना के वक्त कार  सचिन टम्टा ही चला रहे थे. जिसके कारण वह कार में ही फंसे रह गए और उनके 2 साथी कार के लुढ़कते ही कार से छिटक गए. इस हादसे में सचिन टम्टा की मौत हो गई 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here