CBSE Board Class 10th, 12th Result Date 2020 live Update ,CBSE बोर्ड 10वी 12वी रिजल्ट से पहले देख लें ये जरूरी जानकारी,सेल्फ स्टडी के लिए होंगे ये टॉपिक

0
CBSE Board Class 10th, 12th Result Date 2020 latest live Update

CBSE board result 2020 latest news and update:-सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एडुकेशन का नया नोटिस अर्थात CBSEकी ऑफिसियल साइट पर जारी कुछ क्षण पहले ही जारी हो चुका है।यह जानकारी हमारे hrd मंत्री ने ट्विटर में ट्वीट करके दी।CBSE बोर्ड जल्द ही आने वाले कुछ दिनों में हाई स्कूल तथा इंटर मीडिएट के परिणाम घोषित कर देगा।

संयम भारद्वाज – cbse के एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज का कहना है कि अगर कोई छात्र ऑप्शनल एग्जाम देता है तो जो अंक वह एग्जाम में लाएंगे वह ही फाइनल माने जाएंगे। cbse बोर्ड के मज़ूदा हालात के अनुसार रिजल्ट जुलाई 15 तक जारी करने का प्रस्ताव रखा है।

Cbse की मूल्यांकन नीति छात्रों द्वारा दिये गए पहले के तीन अंतिम exams पर विचार करने का भी दावा कर रही है।जहां सुप्रीम कोर्ट ने एक शेष पेपर को रद्द कराने का फैसला लिया वहीं बोर्ड को यह भी कहा है कि अपनी मूल्यांकन नीति के आधार पर बच्चों को अंक दिए जाएं। इस विषय में यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली ने तर्कसंगत न होते हुए कहा है कि पूर्वी दिल्ली के छात्रों के लिए यह मूल्यांकन नीति नुकसान जनक हो सकती।इनमें ऐसे छात्र भी हैं जिन्होंने एक या दो एग्जाम दिए हैं परंतु इनकी संख्या बहुत कम है तो जो इस वर्ग के छात्र हैं इनका परिणाम तैयार करने में तो काफी मसक्कत करनी पड़ेगी। लेकिन ऐसे छात्र ज्यादातर दिल्ली से ही हैं।

यह भी पढ़े: अमेरिका के सैन्य तेनाती के फैसले से डरा चीन,करने लगा भारत की खूब तारीफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here