चमोली करंट हादसा: चौकी इंचार्ज प्रदीप रावत की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर

0
Chamoli current haadsha update
Chamoli current haadsha update (Image Source: Social Media)

बुधवार को चमोली में हुए करंट हादसे में पुलिस उप निरीक्षक और पीपलकोटी थाना प्रभारी प्रदीप रावत की मृत्यु हो गई. उनकी मृत्यु के बाद पुलिस महकमे में मातम छाया हुआ है. परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है. राज्य के सभी पुलिसकर्मियों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. उनके साथ 3 होमगार्ड जवानों की मृत्यु भी बिजली का करंट लगने से हुई है. उनके परिवारों में भी मातम छाया हुआ है. 

निम्न दी गई सूची उनकी है जिनकी मृत्यु करंट लगने से हुई है.

1- उप निरीक्षक प्रदीप रावत चौकी पीपलकोटी

2- होमगार्ड मुकुंद राम s/o श्यामदास निवासी हरमानी चमोली उम्र 55

3- होमगार्ड गोपाल s/o माधव सिंह निवासी ग्राम रूपा चमोली उम्र 57 वर्ष

4- होमगार्ड सोबत लाल निवासी ग्राम पाडुली

5-सुमित पुत्र स्वर्गीय चंद्र सिंह अस्वाल निवासी ग्राम रांगतोली चमोली उम्र 25 वर्ष

6- सुरेंद्र पुत्र विजय लाल निवासी हरमानी चमोली उम्र उम्र 33

7-देवी लाल पुत्र असील दास निवासी हर्मनी उम्र 45 वर्ष

8- योगेंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी हर्मनी

9- सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह निवासी हर्मनी उम्र 38 वर्ष. 

10- विपिन पुत्र सोबत निवासी पाटोली गोपेश्वर उम्र 26 वर्ष

11- मनोज कुमार निवासी हर्मनी उम्र 38 वर्ष

12- सुखदेव पुत्र एलम दास ग्राम रंगतोली चमोली उम्र 33 वर्ष

13- प्रमोद कुमार पुत्र सुदामा लाल निवासी हर्मनी

14- दीपू कुमार पुत्र महेंद्र लाल निवासी हर्मनी उम्र 33

15- महेंद्र लाल निवासी हरमनी उम्र 48 वर्ष

16- गणेश पुत्र महेंद्र लाल निवासी हरमनी उम्र 27 वर्ष.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here