चमोली के सुरजीत नेगी की चमकी किस्मत, Dream-11 में टीम बनाकर जीते डेढ़ करोड़ रुपए

0
Chamoli's Surjit Negi's bright luck, winning one and a half crore rupees by forming a team in Dream-11
Chamoli's Surjit Negi's bright luck, winning one and a half crore rupees by forming a team in Dream-11 (Image Source: Social Media)

ड्रीम 11 फेंटेसी एप उत्तराखंड के लोगों के लिए करोड़पति बनाने वाली मशीन की तरह दिखाई दे रहा है. उत्तराखंड से लगातार कई सारे लोगों ने ड्रीम 11 के जरिए बहुत से पैसे कमा कर करोड़पति बन गए हैं. वैसे तो ड्रीम 11 जैसे फेंटेसी एप ज्यादा यूज़ नहीं करने चाहिए. क्योंकि इनकी लत लगने पर बहुत से बड़े नुकसान का सामना भी करना पड़ता है.

मगर अगर इन्हें सूझबूझ के साथ इस्तेमाल किया जाए तो इनके जरिए आप करोड़पति भी बन सकते हैं. ऐसी खबर फिर से उत्तराखंड से सामने आ रही है. बीते दिन भारत एवम् वेस्ट इंडीज के बीच खेले गए दूसरे T20 मैच में नन्दानगर के चरी गांव के पूर्व सैनिक सुरजीत नेगी ने भी 1.5 करोड़ रुपये जीत लिए हैं.

पहले भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने के बाद अब सुरजीत नेगी राजकीय नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर में सुरक्षाकर्मी के पद पर कार्य कर रहे हैं. सुरजीत नेगी को ड्रीम 11 में करोड़पति बनने के बाद स्थानीय लोगों से बधाइयां प्राप्त हो रही हैं एवं नंदानगर के लोगों में भी खुशी का माहौल बना हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here