उत्तराखंड: पिता मजदूरी कर चलाते है घर, बेटे ने उत्तीर्ण करी UCG नेट परीक्षा, बधाई दे

0
champawat's teenager passed ucg net exam
champawat's teenager passed ucg net exam (फ़ोटो साभार: देवभूमि दर्शन 17)

आज उत्तराखंड राज्य का होनहार युवा वर्ग हरे क्षेत्र में उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन कर रहा है. कुछ ही दिनों पहले घोषित हुए यूजीसी नेट के परीक्षा परिणाम में भी कई सारे उत्तराखंड के युवाओं ने अपना परचम लहराया है. ऐसे ही एक होनहार युवा का नाम किशोर राम है जोकि मूल रूप से उत्तराखंड राज्य के चम्पावत जिले के लधियाघाटी क्षेत्र की ग्राम पंचायत खरही कोट के रहने वाले हैं.

उन्होंने साल 2023 की यूजीसी-नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है यह किशोर एक बेहद ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. किशोर के पिता श्याम राम मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का लालन-पालन करते हैं और उसके साथ ही किशोर की पढ़ाई लिखाई का खर्च भी उठाते हैं. मगर किशोर ने भी अपने पिता के संघर्ष को जाया नहीं जाने दिया.

किशोर ने अपने गांव के प्राथमिक विद्यालय से ही अपने प्रारंभिक शिक्षा को पूर्ण किया है. इसके बाद उन्होंने अपने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई राजकीय इण्टर कॉलेज भिंगराड़ा से की है. जिसके बाद उन्होंने स्नातक और परास्नातक की शिक्षा राजकीय महाविद्यालय लोहाघाट से पूर्ण की है.

वर्तमान समय में किशोर उसी महाविद्यालय से अपनी पीएचडी पूरी कर रहे हैं. किशोर अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरुजनों को देते हैं. किशोर की इस उपलब्धि की वजह उनके पूरे परिवार खुशी का माहौल है और साथ ही उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here