40 दिन से चल रहे लॉकडाउन के बाद कल पहली बार दफ्तर पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

0
  • कल से दिल्ली में सरकारी और प्राइवेट दफ्तर कुछ नियम कानून के तहत खोले गए
  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कल पूरे 40 दिन बाद गए दफ्तर
  • ट्रांसपोर्ट दफ्तरों में भी पहले के मुकाबले केवल 10% लोगो को ही दिया गया अपॉइंटमेंट

    कल से लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया है और इसके साथ साथ देश के कई राज्यों ने अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए दुकाने, सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों को कुछ नियम कानून के तहत खोलने के आदेश दे दिए हैं, वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश के बाद कल से दिल्ली सचिवालय को भी खोल दिया गया है और अब से जो भी कर्मचारी दफ्तर पहुंचेगा सबसे पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी जिसके बाद ही कर्मचारी को दफ्तर में दाखिल होने दिया जाएगा।

    लॉकडाउन लागू होने के बाद कल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पहली बार दफ्तर पहुंचे और वहां उन्होंने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की, लॉकडाउन के तीसरे चरण में दिल्ली के सभी ट्रांसपोर्ट दफ्तर भी खोले गए और उनमें भी नियमों का पूरा ध्यान रखा गया। सरायें काले खां के ट्रांसपोर्ट दफ्तर के गेट पर भी एक कर्मचारी सैनिटाइजर लिए खड़ा नज़र आया ताकि अंदर जाने वाले लोगो के हाथ सैनिटाइज करवाये जा सके, आपको बता दे कि लॉकडाउन से पहले दिल्ली के ट्रांसपोर्ट दफ्तर पर भारी भीड़ लगी होती थी लेकिन इस बार वहां कुछ ही लोग नज़र आये, बताया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसलिए बहुत ही कम लोगो को अपॉइंटमेंट दिया गया जिसके मुताबिक लॉकडाउन से पहले जो रोज 1000 से 1200 लोगों को अपॉइंटमेंट दिया जाता था अब उसे घटाकर मात्र 100-200 कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here