सीबीएसई (CBSE) ने क्लास 10th और क्लास 12th के बाकी बचे हुए पेपरों (Exams) की डेटशीट जारी कर दी है। बता दें दोनो क्लास के छात्राओं के बचे हुए पेपर 1 जुलाई से 15 जुलाई तक होंगे। सीबीएसई (CBSE) ने छात्राओं को आदेश दिया है कि पेपर वाले दिन कोई भी छात्र अपने साथ बिना हैंड सैनिटाइजर लिए नहीं आएगा। परीक्षाएं देने के लिए छात्रों को हैंड सैनिटाइजर के साथ साथ फेस मास्क का उपयोग करना भी अनिवार्य है। सीबीएसई (CBSE) ने बच्चों के माता पिता से भी आग्रह किया है कि अपने बच्चों को परीक्षा में भेजने से पहले यह सुनिश्चित कर ले कि कहीं उनका बच्चा बीमार या अस्वस्थ तो नहीं है।
आपको बता दें कि केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली में ही क्लास 10th की बोर्ड की परीक्षा बची हुई है, बाकी सभी राज्यों में परीक्षाएँ लॉकडाउन से पहले ही समाप्त हो गयी थी।
क्लास 10th के बचे हुए पेपर कुछ इस प्रकार होंगे:-
1 जुलाई को सोशल साइंस (Social Science)
2 जुलाई को साइंस (Science – Both practical and theory)
10 जुलाई को हिंदी (Hindi – Both Course A & B)
15 जुलाई को इंग्लिश (English)
क्लास 12th के पेपर कुछ इस प्रकार होंगे:-
1 जुलाई को होम साइंस (Home Science)
2 जुलाई को हिंदी (Hindi)
3 जुलाई को फिजिक्स (Physics)
4 जुलाई को एकाउंटेंसी (Accountancy)
6 जुलाई को केमिस्ट्री (Chemistry)
7 जुलाई को इन्फार्मेटिक्स प्रैक्टिस (Informatics Practice – Both new & old)
कंप्यूटर साइंस (Computer Science – Both new & old)
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information Technology)
8 जुलाई को इंग्लिश (English)
9 जुलाई को बिज़नेस स्टडीज (Business Studies)
10 जुलाई को बायो टेक्नोलॉजी (Bio Technology)
11 जुलाई को जियोग्राफी (Geography)
13 जुलाई को सोशियोलॉजी (Sociology)
14 जुलाई को पोलिटिकल साइंस (Political Science)
15 जुलाई को गणित (Maths), अर्थशास्त्र (Economics), इतिहास (History), बायोलॉजी (Biology)
नोट:- ऊपर दिए गए क्लास 12th के छात्रों के पेपरों (Exams) में से 3 जुलाई, 4 जुलाई, 6 जुलाई, 8 जुलाई, 14 जुलाई और 15 जुलाई के पेपरों को केवल नार्थ ईस्ट दिल्ली के छात्र ही देंगे।