- कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने गुजरात, महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाया
- अब तक कर्नाटक में 1231 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं जबकि 84 मरीजों की मौत भी हुई है
- कर्नाटक सरकार ने राज्य में ऑटो, ओला, उबेर आदि सेवाओं को मंगलवार से शुरू करने का आदेश दिया है
कोरोना वायरस (Covid-19) महामारी को मध्यनजर रखते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने सोमवार को एक अहम फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 31 मई तक गुजरात, महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु से कर्नाटक आने वाले सभी लोगो पर प्रतिबंध लगाया गया है। राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने यह कठोर फैसला लिया। आपको बता दें कि महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। पूरे कर्नाटक में पिछले एक दिन में सबसे ज्यादा 84 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं तो वहीं अब तक पूरे राज्य में 1231 लोग कोरोना के चपेट में आ चुके हैं। लेकिन इन सबके बावजूद भी कर्नाटक सरकार ने राज्य में लगी कई पाबन्दियों को हटा भी दिया है।
लॉकडाउन 4.0 में राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन्स के मुताबिक राज्य में किसी भी एक बस में 30 से ज्यादा लोग बैठे नहीं होने चाहिए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बस यात्रा के दौरान फेस मास्क और सामाजिक दूरी बनाए रखना जरूरी है। इसके साथ साथ मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने राज्य में ऑटो, ओला, उबर आदि जैसी सेवाओं को भी कल से शुरू करने के आदेश दे दिये हैं। कर्नाटक में कल से सभी प्राइवेट बस सेवाएं भी शुरू होगी हालांकि किसी भी एक बस में 30 से ज्यादा यात्री नहीं बैठ सकते। मुख्यमामंत्री ने यह भी आदेश दिया कि पूरे राज्य में जितने भी कन्टेनमेंट ज़ोन्स है उनपर सख्त लॉकडाउन अभी भी जारी रहेगा जबकि इनके अलावा सभी अन्य क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियां शुरू हो जाएंगी।