खबर उत्तराखंड से है। जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1560 हो गई है।वहीं आपको बता दे आज उत्तराखंड से 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ पाए गए है।जिसमे से आपको बता दे 6 मरीज़ नैनीताल से,3 मरीज़ हरिद्वार से।6 देहरादून से।एक मरीज़ पौड़ी से।4 मरीज़ उधम सिंह नगर से।2 मरीज़ टिहरी से।1 मरीज़ उत्तरकाशी से आए थे।बताया जा रहा है कि ये सारे मरीज़ बाहर से यात्रा करके उत्तराखंड में आए थे।
वहीं आपको बता दे पूरे उत्तराखंड में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या देहरादून से है।देहरादून में इस समय कोरोना संक्रमित मरिजो की संख्या 402 हो गई है जो की पूरे उत्तराखंड में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले यहीं से मिला है वहीं दूसरे नंबर पर नैनीताल है नैनीताल में पूरे उत्तराखंड में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा कोरोना के मामले है नैनीताल में। कोरोना के कुल अभी तक 334 मामले आते है वहीं तीसरे नंबर पर टिहरी गढ़वाल है टिहरी गढ़वाल में कोरोना के कुल 223 मामले अभी तक आए है।
इसे भी पड़े:दुनियां की सबसे बड़ी माउंटेन आर्मी है भारत के पास इसलिए डर कर पीछे हटा चीन,चीनी सरकार की मैगज़ीन में खुलासा